बॉलीवुड सिंगर्स ने दी भर भर कर बधाई….
मेन पॉइंट्स
इन दिनों एक के बाद एक बॉलीवुड सेलेब्रिटी खुशखबरी सुना रहीं हैं। ऐसी ही बॉलीवुड की फेमस सिंगर नीति मोहन ने भी अपनी ख़ुशी अपने fans के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की। सुरीली आवाज़ की मलिका सिंगर नीति मोहन जल्द ही मां बनने वाली हैं। हाल ही में फैंस के साथ उन्होंने ये गुड न्यूज़ शेयर की है। आपको बता दें वह आज अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मना रही हैं।
खास अंदाज में करवायीं तस्वीरें …
दोनों ने समुद्र किनारे खड़े होकर काफी स्पेशल अंदाज़ में तस्वीरें क्लिक की और इस खुशखबरी का ऐलान किया है। निहार ने पिंक शर्ट और ब्लू जींस पहना हुआ है, तो वहीं नीति ने लूज शर्ट टाइप ड्रेस कैरी की है। दोनों ही तस्वीरों में काफी खुश नजर आ रहे हैं।
नीति ने कैप्शन में क्या लिखा…
अपनी फोटोज शेयर करते हुए नीति ने कैप्शन में लिखा ‘1+1=3 होने वाले मम्मी और होने वाले पापा। यह ANNOUNCE करने के लिए हमारी दूसरी सालगिरह से बेहतर कोई दूसरा दिन नहीं हो सकता था’।
शादी को 2 साल हुए पूरे…
15 फरवरी साल 2019 को नीति मोहन ने निहार के साथ सात फेरे लिए थे। आपको बता दें कि हैदराबाद में हुई इस शाही शादी के चर्चे खूब हुए थे। नीति जहां कमाल की गायिका हैं, तो वहीं निहार बेहतरीन अभिनेता हैं जो मणिकर्णिका जैसी फिल्म का हिस्सा रह चुके हैं। वहीं नीति की बात करें तो स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली नीति ने कई बेहतरीन गाने बॉलीवुड को दिए हैं।
बॉलीवुड सिंगर्स ने भर भर कर दी बधाई…
जैसे ही यह news नीति ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की। उनके fans के साथ साथ बॉलीवुड सिंगर्स ने भी उनको भर भर कर बधाई दी। सूफी सिंगर हर्षदीप कौर ने लिखा कि ‘मैं इस साल मां बनने के साथ साथ मास्सी भी बन रही हूँ, यह मेरे लिए बहुत ख़ुशी की बात है’।