ख़बरिस्तान नेटवर्क - सिद्धू मूसेवाला क़त्ल के बाद अब एक और पंजाबी सिंगर को जान से मरने की धमकिया मिल रही है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाबी सिंगर जानी (Jaani) को जान जान से मरने की धमकिया मिल रही है। सिंगर ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। जानी का कहना है की उनकी जान को खतरा है। उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। जानी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है। जानी ने पत्र में लिखा है कि वह पहले ही अपने परिवार को विदेश शिफ्ट कर चुके हैं और उनके मैनेजर की जान भी खतरे में है।
मुझे और मैनेजर को जान का ख़तरा
इस संबंध में जानी की मां यानी दिलराज ने एबीपी न्यूज से बातचीत में बताया कि’ पंजाब पुलिस से उनकी और जानी की सुरक्षा की गुहार लगाई गई है। जानी की ओर से यह पत्र सीएम भगवंत मान और मोहाली के एसएसपी को लिखा गया है।’ जानी ने मुख्यमंत्री को लिखा- ‘वह पिछले कुछ वर्षों से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री और संगीत इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। मुझे और दिलराज सिंह नंदा को फोन पर गुंडों और समाजोपथ से जान से मारने की धमकी मिल रही है। इन्हीं धमकियों के चलते मैंने अपने परिवार को विदेश शिफ्ट कर दिया है। जानी ने पत्र में सिद्धू मूसेवाला का भी जिक्र किया। उन्होंने पत्र में यह भी लिखा कि मुझे शूटिंग के लिए कई बार यात्रा करनी पड़ती है। मैं बाहर नहीं जा सकता क्योंकि मुझे जान से मारने की धमकी मिलती है।