ख़बरिस्तान नेटवर्क : टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को ईडी ने नोटिस भेजा है। इन दोनों खिलाड़ियों को ऑनलाइन बेटिंग के प्रमोशन के मामले में ईडी ने अपने हेडक्वार्टर में पूछताछ के लिए बुलाया है। उथप्पा को 22 सितंबर और युवराज को 23 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
सोनू सूद को भी पेश होने के लिए कहा
वहीं इस मामले में ईडी ने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को भी पेश के लिए कहा है। ईडी ने सोनू को 24 सिंतबर को पेश होने के लिए नोटिस भेजा है। लीवुड एक्टर सोनू सूद को भी 24 सितंबर को पेश होने का समन भेजा गया है। इन सबसे मनी लॉन्ड्रिंग के नजरिए से भी पूछताछ की जाएगी। ईडी इस केस में शिखर धवन, सुरेश रैना और हरभजन सिंह से पहले ही पूछताछ कर चुकी है।
करोड़ों की ठगी और टैक्स चोरी की जांच
यह जांच अवैध बेटिंग ऐप्स से जुड़ी है। कंपनी पर आरोप है कि उसने लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपए की ठगी की है या बड़े पैमाने पर टैक्स की चोरी की है। कंपनी का दावा है कि 1xBet एक वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त बुकी है, जो पिछले 18 सालों से बेटिंग इंडस्ट्री में है। इसके ग्राहक हजारों खेल आयोजनों पर दांव लगा सकते हैं। कंपनी की वेबसाइट और ऐप 70 भाषाओं में उपलब्ध हैं।