Jalandhar News: जालंधर-अमृतसर हाईवे पर बिधिपुर के पास ऑटो और कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए। जिनका ईलाज जालंधर के सिविल अस्पताल में चल रहा है। टक्कर इतनी भयानक थी कि ऑटो पूरी तरह से ही चूर-चूर हो गया और कार चालक मौके से भाग गया। ऑटो में सवार पांच लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई थी और तीसरे व्यक्ति की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई।

मृतकों की पहचान बिधिपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास रहने वाले परमजीत सिंह उर्फ पम्मा, श्री गुरु रविदास नगर निवासी जगदीश चंद्र और किशनपुरा से सटी मुस्लिम कॉलोनी निवासी पंकज के रूप मे हुई है। हादसे में नूरपुर कॉलोनी निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी व गोविंदा घायल हुए हैं। पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया है कि उक्त ऑडी चालक घटना के वक्त नशे में था। जिसके चलते ये हादसा हुआ।
पांचों ई रिक्शा में सवार थे
जानकारी के मुताबिक पांचों व्यक्ति ई रिक्शा में सवार थे और एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने इनको टककर मार दी। वहीं, परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपी पकड़ा नहीं जाता तब तक वह शवों का पोस्टमॉर्टम नहीं कराएंगे। पुलिस ने स्मम्ले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हालांकि दोपहर तक की जांच में पता चला है कि कार का मालिक गुरप्रीत निवासी चंडीगढ़ है। जिसे पुलिस जल्द जांच में शामिल करेगी।
थाने के बाहर मृतकों के परिवार का हंगामा
पुलिस की कार्रवाई से नाखुश मृतकों के परिवार द्वारा बुधवार को दोपहर के वक्त थाना मकसूदा के बाहर गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया था। परिवार ने कहा है कि आरोपी की गिरफ्तारी न होने तक वह पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे और ना ही संस्कार करेंगे।