हिमाचल में अभी भी कुदरत का कहर जारी है। बीते कई दिनों से हिमाचल में भारी बारिश हो रही है। जिसके कारण अब तक कई लोगों की मौत भी हो गई है। वही इसी बीच अब कुल्लू के निरमंड क्षेत्र के शमानी गांव में अचानक देर रात करीब दो बजे भूस्खलन की बड़ी घटना हुई। इस हादसे में एक घर इसकी चपेट में आ गया, जिसके कारण परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई।
भूस्खलन में परिवार के 5 लोगों की मौत
वही इस घटना में तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए निरमंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार इस घटना में घर के मालिक शिवराम की पत्नी, बेटा-बहू और 2 बच्चों की मौत हो गई, जबकि शिवराम, उनके भाई और भाभी को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
इस साल 350 लोगों की मौत
घटना के बाद राहत-बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई । फिलहाल अभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दे कि इस साल हिमाचल में बारिश और बाढ़ के कारण करीब 350 लोगों की मौत हो गई है।