अमरनाथ यात्रा इस साल 3 जुलाई से शुरू हो गई है । इस यात्रा के दौरान पंजाब के लुधियाना का एक युवक लापता हो गया। लापता यात्री की पहचान सुरिंदर पाल अरोड़ा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सुरिंदर लुधियाना के रहने वाले गैन चंद अरोड़ा का पुत्र हैं। फिलहाल पुलिस ने यात्री की तलाश शुरू कर दी है।
गुफा की ओर जाते समय हुए लापता
आशंका है कि यात्री रास्ते में एक नाले में गिर गया। बताया जा रहा है कि वह सुरिंदरअमरनाथ गुफा की ओर जाते समय छेश्मा पॉइंट के पास अचानक लापता हो गए। घटना की सूचना मिलते ही जम्मू-कश्मीर आर्म्ड पुलिस, SDRF, ITBP और स्थानीय पुलिस की टीमें एक साथ मौके पर पहुंचीं और संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया।