कर्नाटक सैक्स स्कैंडल के मुख्य आरोपी सांसद प्रज्वल रेवन्ना 35 दिन बाद वीरवार रात जर्मनी से भारत पहुंचे। बेंगलुरु एयरपोर्ट पर लैंड होते हैं देर रात उन्हें हिरासत में ले लिया गया। प्रज्वल को सीआईडी ऑफिस ले जाया गया।
पूछताछ से पहले होगा मेडिकल
स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम ने प्रज्वल को मेडिकल के लिए लेकर गई है। मेडिकल होने के बाद प्रज्वल को कोर्ट में पेश किया जाएगा। फोरेंसिक टीम उनका ऑडियो सैंपल भी लेगी, जिससे पता लगाया जा सके कि वायरल वीडियो में सुनाई रही आवाज प्रज्वल की है या नहीं। जिसके बाद पुलिस उनसे पूछताछ करेगी।
विदेश मंत्रालय ने भेजा कारण बताओ नोटिस
वहीं प्रज्वल के सैक्स स्कैंडल पर विदेश मंत्रालय ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। विदेश मंत्रालय ने प्रज्वल यौन शोषण के आरोपों के मद्देनजर उनका राजनयिक पासपोर्ट रद्द क्यों नहीं किया जाना चाहिए। जैसा कि कर्नाटक सरकार ने मांग की थी।
27 मई को प्रज्वल ने VIDEO जारी किया था
कर्नाटक में सेक्स स्कैंडल के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना ने 27 मई को वीडियो जारी करके कहा था कि मैं 31 मई को SIT के सामने पेश हो जाऊंगा। मेरे खिलाफ लगे सभी आरोप झूठे हैं। मुझे अदालत पर भरोसा है और विश्वास है कि मैं अदालत के जरिए झूठे मामलों से बाहर आऊंगा। भारत आने से पहले प्रज्वल ने सेशंस कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई गई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।
क्या है कर्नाटक सेक्स स्कैंडल
प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ उनके घर में काम करने वाली महिला ने यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी। 26 अप्रैल को बेंगलुरु में पब्लिक प्लेसेस में कई पेन ड्राइव मिलीं। दावा किया गया कि पेन ड्राइव में 3 हजार से 5 हजार वीडियो हैं, जिनमें प्रज्वल को कई महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करते देखा गया। महिलाओं के चेहरे भी ब्लर नहीं किए गए। मामला बढ़ने पर राज्य सरकार ने SIT बनाई। प्रज्वल के खिलाफ रेप, छेड़छाड़, ब्लैकमेलिंग और धमकी देने के आरोपों समेत तीन FIR दर्ज की गईं।