जालंधर के HMV कॉलेज में आयोजित ओपन स्वीमिंग प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। इस प्रतियोगिता में 25 मीटर फ्री स्टाइल स्पर्धा मुख्य आकर्षण रही। इस स्पर्धा में अर्जुन अजय तलवार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। वहीं दक्ष चोपड़ा दूसरे स्थान पर रहे और अकालजोत सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता का आयोजन Decathlon के सहयोग से किया गया
प्रतियोगिता का आयोजन Decathlon Jalandhar के सहयोग से किया गया, जिसने युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए इस कार्यक्रम को प्रायोजित किया।
सभी विजेताओं को पुरस्कार से गया सम्मानित
HMV कॉलेज की प्राचार्या और आयोजकों ने सभी विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में छात्रों और दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता था।