यूपी के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार-शनिवार की रात दर्दनाक हादसा हुआ । हादसे में एक कार आगे चल रहे एक भारी वाहन से टकरा गई, जिससे कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कार सवार दो अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कार सवार 6 लोगों की मौत
वहीं, मथुरा के एसएसपी ने बताया, सुबह करीब 3 बजे एक इको कार दिल्ली से आगरा जा रही थी। इसी दौरान ड्राइवर को झपकी आ गई और कार सामने से आ रहे एक भारी वाहन से टकरा गई। इस हादसे में इको में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें बेहतर इलाज दिया जा रहा है। परिजनों से भी संपर्क किया जा रहा है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।