मनाली। भुंतर हवाई अड्डे पर जल्द एटीआर-42 विमान उड़ान भरने की उम्मीद जगी है। दिल्ली से भुंतर हवाई अड्डे के लिए इस उड़ान का ट्रायल जल्द किया जाएगा। उड़ान के सफल होने से इसका संचालन भी शुरू होगा। एटीआर 42 विमान के आने से यहां सैलानी भी कम किराए में भुंतर पहुंच सकेंगे और यहां के पर्यटन कारोबार को भी फायदा मिलेगा। बताया जा रहा है कि एयर इंडिया की पूर्व क्षेत्रीय सहायक कंपनी एलायंस एयर ने अपने बेड़े में एटीआर-42 विमान को कुल्लू-मनाली हवाई अड्डे के लिए शामिल किया है। वर्तमान में दिल्ली से भुंतर के लिए एलायंस एयर का एकमात्र 72 सीटर विमान आ रहा है
दुबई से महंगा होगा किराया
भुंतर से दिल्ली का किराया 26,000 रुपये प्रति सीट होगा जो दुबई से भी महंगा है। जानकारों का मानना है कि एटीआर-42 48 सीटर होगा, इसमें करीब 20 से 25 फीसदी तक किराया सस्ता होने का अनुमान है। पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्य मंत्री जनरल (रिटायर्ड) बीके सिंह का आभार जताया है।