हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के देहरा में 20 वर्षीय युवती से गैंगरेप मामले में पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी को देहरा न्यायालय में पेश किया गया, जहां से तीनों युवकों को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। यह मामला कुछ दिनों पहले का है. आरोप है कि तीन युवकों ने युवती के साथ गैंगरेप किया। आरोपी युवक देहरा, परागपुर और रक्कड़ के बताए जा रहे हैं।20 वर्षीय युवती को पहले युवकों ने फोन कर एक जगह बुलाया, फिर उसे डरा धमकाकर देहरा व आस-पास के स्थानों पर बारी-बारी उसका गैंगरेप किया। युवकों ने युवती से इस बात का जिक्र किसे से न करने को लेकर उसे जान से मारने की धमकी भी दी, लेकिन युवती ने हिम्मत दिखाते हुए इस बात का जिक्र अपने परिजनों से किया और परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की और तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 डी, 506 गैंगरेप व डराने धमकाने के अंतर्गत कार्यवाही कर तीन दोषियों को तुरंत हिरासत में ले लिया है। डीएसपी ने बताया कि सभी को न्यायालय में पेश करने के बाद 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है पुलिस मामले की हर पहलू की जांच कर रही है। युवती के बयान भी दर्ज किए जा चुके हैं।