ख़बरिस्तान नेटवर्क, शिमला: धर्मशाला में हिमाचल विधानसभा भवन के बाहर 4 दिन पहले खालिस्तानी झंडा लगाने के मामले में पंजाब के मोरिंडा से बुधवार को मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री जयराम ने बड़ा बयान दिया है। दिल्ली दौरे से बुधवार शाम शिमला लौटे जयराम ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा-' इस तरह की घटनाएं सिलसिलेवार ढंग से सामने आ रही हैं। (आप सरकार का नाम लिए बिना) इतना तो स्पष्ट है कि पंजाब में राजनीतिक परिदृश्य बदलने के बाद समाज विरोधी इस तरह के तत्वों का हौसला बुलन्द हुआ है।
सीएम ने कहा कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि पंजाब के मोहाली में पुलिस मुख्यालय पर हमले की घटना का धर्मशाला की घटना से ताल्लुक हो सकता है। हालांकि अभी जांच के बाद ही कोई निष्कर्ष निकलेगा। जयराम ने कहा कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में इस साजिश से पर्दाफाश होगा कि आखिर किसकी शह पर उस घटना को अंजाम दिया गया व इसके पीछे मकसद क्या था। पुलिस जल्द इस पूरे मामले का पटाक्षेप करेगी।