ख़बरिस्तान हिमाचल - पुरानी पेंशन योजना की बहाली पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कर्मचारियों को अपनी मांगें रखने का पूरा अधिकार है। लेकिन सरकार सभी मांगें पूरी करे, यह मुमकिन नहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की परिस्थितियों के मद्देनजर कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग पूरी होगी या नहीं, यह कहना अभी मुश्किल है। ये बातें जिला चंबा के प्रवास के दौरान डलहौजी पहुंचे मुख्यमंत्री ने पत्रकार वार्ता में कहीं।