ख़बरिस्तान, हिमाचल
हिमाचल में मानसून की 27 जून से सम्भावित दस्तक से पहले प्री मानसून की लगातार जारी बारिश तबाही मचा रही है। चम्बा जिले में भरमौर-पठानकोट मार्ग पर देर रात भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई। उफनते नाले में बही मलबे में दब गई। साथ ही कीचड़ दुकानों में भर गया। बुधवार सुबह लोगों ने मलबा हटाकर दबी बाइक को निकाला। एनएच विंग के सहायक अभियंता कनव बडोत्रा ने कहा कि मलबा हटाने के लिए विभागीय मशीनरी और लेबर मौके पर भेजी गई है। हिमाचल में आज के लिए येलो अलर्ट जारी है। 25 जून तक मौसम खराब रहेगा। बीते 24 घंटे में चंबा के डलहौजी में सबसे अधिक 99 एमएम बारिश, चंबा में 28 एमएम और सलूणी में 16 एमएम पानी बरसा है. ऊना में 5 एमएम, कांगड़ा में भी 5 एमएम बारिश हुई है. इसके अलावा, मंडी, धर्मशाला में हल्की बारिश दर्ज हुई है।।
केलांग में 6 डिग्री पहुंच गया तापमान, शिमला-मनाली में ठंड
केलांग में सबसे कम 6 डिग्री पारा दर्ज हुआ है. वहीं, बिलासपुर में सबसे अधिक 30 डिग्री पारा रिक़ॉर्ड किया गया है। लगातार बारिश की वजह से हिमाचल के शिमला, मनाली, डलहौजी में हल्की ठंड महसूस की जा रही है।