ख़बरिस्तान नेटवर्क. चिलचिलाती गर्मी से राहत पाना चाहते हैं तो हिमाचल के रोहतांग दर्रे से बेहतर जगह कहां मिलेगी। Sea Level से 13050 फुट की ऊंचाई पर पर्यटन नगरी मनाली के रोहतांग में हर तरफ बर्फ की बर्फ बिछी हुई है। रोजाना 4 से 5 हज़ार पर्यटक मैदानी राज्यों से पहाड़ों में ठंडक भरे परिवेश में हॉलिडे इंजॉय करने पहुंच रहे हैं।
15 May से देश के सबसे लंबे दिल्ली-लेह रूट पर चलेगी बस
15 मई से दिल्ली से लेह के लिए वाया मनाली बस सेवा भी शुरू होने जा रही है। हिमाचल पथ परिवहन निगम का केलांग डिपो 15 मई से देश के सबसे (1,026 किमी) लंबे लेह-दिल्ली रूट पर बस सेवा शुरू करेगा। यात्रियों को 1,742 रुपये किराया देना होगा।
लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम है दर्ज
एचआरटीसी बस बर्फ की दीवार से घिरे 16,500 फीट ऊंचे बारालाचा, 15,547 फीट नकिला, 17,480 फीट तंगलंगला और 16,616 फीट ऊंचे लाचुंगला दर्रो को पार कर लेह से दिल्ली पहुंचेगी। लेह-दिल्ली बस रूट लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में भी दर्ज है।
(वीडियो साभार : शैंकी)