ख़बरिस्तान, शिमला
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला की वार्षिक श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा को लेकर निरमंड में जिलाधीश कुल्लू आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। आनी विस क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल सागर बैठक में उपस्थित रहे। जिलाधीश कुल्लू एवं श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष गर्ग ने कहा कि कोविड के दो साल के पश्चात हो रही अधिकारिक यात्रा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। उन्होंने कहा कि इस बार श्रीखंड महादेव यात्रा 11 से 24 जुलाई तक आयोजित की जाएगी।
इस बार ऑनलाइन पंजीकरण होगा
इस बार यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण रजिस्ट्रेशन की सुविधा रखी जा रही है, जो एक सप्ताह के अंदर आरम्भ की जाएगी। यात्री ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकेंगे, जिसके लिए यात्रियों को 200 रुपए पंजीकरण फीस के अलावा अपना मैडीकल फिटनैस सर्टीफिकेट अपलोड करना होगा।