वेब खबरिस्तान, जालंधर - सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी जायदा वायरल हो रही है। जिस मे खरड़ से आम आदमी पार्टी की MLA अनमोल गगन मान
DSP की कुर्सी पर बैठे नज़र आ रहे है। इस पर अब MLA अनमोल गगन को काफी जायदा ट्रोल किय जा रहा है। MLA के इस रवैये को लोग सत्ता की हनक करार दे रहे हैं। हालांकि MLA अनमोल गगन मान की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
दूसरों की कुर्सी पर बैठने का शोक
आम आदमी पार्टी की विधायक कुछ दिन पहले मुल्लापुर गरीबदास में लोगों की समस्या सुनने आई थी। वह जमीन एक्वायर होने के संबंध में शिकायत लेकर आए थे। उस वक्त DSP ऑफिस में नहीं थे। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि आप विधायक को प्रोटोकॉल का पता नहीं है। कांग्रेस ने भी तंज कसा कि इनसे अपनी कुर्सी संभाली नहीं जाती और दूसरे की कुर्सी पर बैठते हैं।
DSP बोले- मुझे पता नहीं
इस बारे में डीएसपी अमनदीप सिंह ने कहा कि जिस वक्त की बात हो रही है, वह अपने ऑफिस में नहीं थे। MLA ने उनकी कुर्सी पर बैठकर शिकायत सुनीं, इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है।