जालंधर से बड़ी खबर सामने आई है। आदमपुर से कांग्रेस के विधायक सुखविंदर सिंह कोटली का बहराम के नजदीक अन्य वाहन के साथ एक्सीडेंट होने का मामला सामने आया है।
इस दर्दनाक हादसे में सुखविंदर सिंह कोटली की टांग में फ्रैक्चर आ गया है और उनकी पसलियां टूटने की भी सूचना मिली है। कांग्रेसी विधायक कोटली का रामा मंडी के नजदीक जोहल हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार बहराम फगवाड़ा रोड पर गांव ढाहां क्लेरां के पास शाम 7:00 बजे के करीब हुए सड़क हादसे में आदमपुर हलके के विधायक सुखविंदर सिंह कोटली गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पहले बहराम के अस्पताल में दाखिल करवाया गया था जहां से उन्हें रामामंडी के जोहल हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया।
हादसे में विधायक कोटली के पी.ए. मनदीप सिंह भी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि कोटली अपनी सरकारी गाड़ी में चंडीगढ़ से जालंधर लौट रहे थे कि रास्ते में उनकी गाड़ी के आगे जब एक बाइक सवार आ गया तो उनकी गाड़ी उसका बचाव करते हुए डिवाइडर से जा टकराई जिसके कारण जी हादसा हो गया।