वेब खबरिस्तान, जालंधर : एक समय अकाली दल में इकट्ठे रहने वाले सरबजीत सिंह मक्कड़ और परमजीत सिंह रायपुर में एक जमीन के मामले को लेकर टकराव शुरू हो गया है l इस कारण आज कांग्रेस नेता परमजीत सिंह रायपुर ने भाजपा नेता सरबजीत सिंह मक्कड़ के खिलाफ निगम परिसर में धरना लगाया। इस दौरान निगम प्रशासन और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गयी l
इस दौरान परमजीत सिंह रायपुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि कूल रोड पर 81 मरले जमीन जोकि उनकी सांझी थी उस पर मक्कड़ की ओर से कब्जा कर लिया गया है l यह सारा नगर निगम की मिलीभगत से हुआ है। इस संबंध में वे कई बार निगम प्रशासन को शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। इस के चलते आज उन्हें मजबूरन धरना लगाना पड़ रहा है इंसाफ मांगना पड़ रहा है।