खबरिस्तान नेटवर्क। जालंधर में टैक्स चोरी की शिकायतों को लेकर जीएसटी विभाग की टीम ने जालंधर में दो दुकानों पर सर्च की। डॉल्फिन होटल के पास मोबाइल मार्किट में दो मोबाइल दुकानों पर जीएसटी विभाग की टीम सर्च कर रही है। टीम ने दोनों दुकानों का सारा रिकार्ड कब्जे में ले लिया है।
जीएसटी विभाग को शिकायत मिली थी कि डॉल्फिन होटल के पास मोबाइल मार्केट में मोबाइल बेचने वाले दो दुकानदार कन्हैया टेलीकॉम और अभी मोबाइल हाउस जीएसटी सही तरीके से नहीं भर रहे हैं। जीएसटी के मोबाइल विंग ने दोनों दुकानों पर दबिश दी।दोनों दुकानों पर जीएसटी विभाग की सर्च लगातार जारी है। दोनों दुकानों के भीतर न तो किसी को जाने दिया जा रहा है और न ही किसी को बाहर आने दिया जा रहा है। ॉ
मोबाइल की दुकानों पर स्टॉक रजिस्टर से लेकर सेल तक सारा रिकार्ड चेक किया जा रहा है। जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अभी सर्च चल रही है। सर्च जीएसटी चोरी की शिकायत के आधार पर की जा रही है। अभी तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता अभी सिर्फ बिल बुक, स्टॉक, सेल इत्यादि सभी प्रकार का रिकार्ड खंगाला जा रहा है।