गत रात मोहाली में हुए ब्लास्ट से काफी हड़कंप मची हुई है। पंजाब पुलिस द्वारा इस मामले में कई लोगों को काबू में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि इस हमले में इस्तेमाल लांचर बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया जिनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है। बता दें कल रात्रि सोमवार को पंजाब पुलिस की इंटैलीजेंस यूनिट हैडक्वार्टर पर ग्रेनेड हमला किया गया है। पुलिस इस मामले में गहराई से जांच कर रही है।
मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस हैडक्वार्टर पर रॉकेट लांचर से हुए हमले के तार हरियाणा से जुड़ते नजर आ रहे हैं। पंजाब पुलिस कि तरफ से इस मामले की जांच के लिए टीमें बना दी गई हैं। इन टीमों द्वारा चंडीगढ़-नई दिल्ली नेशनल हाईवे से लगते हरियाणा के हिस्सों पर छापेमारी की जा रही है।