ख़बरिस्तान नेटवर्क - पंजाब के 36 हजार कच्चे कर्मचारियों को रेगुलर करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। कैबिनेट सब कमेटी के चेयरमैन वित्त मंत्री हरपाल चीमा आज सेहत कर्मचारियों की यूनियन से मीटिंग करेंगे। जिसमें उन्हें सरकार की तरफ से बनाए जा रहे नियम-शर्तों की जानकारी दी जाएगी। सब कमेटी में मंत्री हरजोत बैंस और मीत हेयर भी मेंबर हैं। कमेटी सारे विभागों का रिकॉर्ड इकट्ठा कर चुकी है। अब यूनियनों से मीटिंग कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सभी कर्मचारियों को पक्का करने में अड़चन भी
सूत्रों के मुताबिक सब कमेटी को कर्मचारियों को पक्का करने में कुछ अड़चन भी आ रही है। पिछली सरकारों में कर्मचारियों की भर्ती सरकारी नियमों के अनुरूप नहीं की गई। जिस वजह से वह अब पक्के होने के लिए नियम-शर्तों पर खरे नहीं उतर रहे। सरकार उम्र में तो छूट देने पर विचार कर रही है लेकिन सरकारी सेवा नियमों के पूरा न होने से मामला कोर्ट में अटक सकता है। इसलिए संगठनों को पहले इसके बारे में जानकारी दी जा रही है।