वेब खबरिस्तान, जालंधर। जालंधर के शेखां बाजार में गुंदागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। अराजक तत्वों ने एक दुकानदार को बाजार में ही बेरहमी के साथ पीट डाला और मौके से फरार हो गए। सारी घटना शेखां बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। जब बाजार में कुछ अराजक तत्व दुकानदार को बाजार बंद होने के बाद पीट रहे थे तो आसपास से कई लोग भी पैदल, साइकिल, मोटरसाइकिल पर पास से गुजर रहे थे लेकिन ने किसी ने भी उन्हें छुड़ाने की जहमत नहीं उठाई। सभी पास से नजर घुमाकर निकलते रहे।
मारपीट करने वाले तीन लोग
सीसीटीवी में कैद हुई घटना के मुताबिक़ मारपीट करने वाले तीन लोग थे। उन्होंने शेखां बाजार के एक शख्स को पकड़ा और उसे पीटना शुरू कर दिया। उसे लात-घूंसों के साथ बाल पकड़ कर पीटा। जब पिटने वाला शख्स अपने आप को उनके चंगुल से बचाकर छूटकर भागने लगा तो एक युवक ने उसे अपनी टांग से अडंगा डाल कर गिरा दिया। मगर वह उठकर भाग गया।
हालाँकि अभी तक यह मामला पुलिस के पास नहीं पहुंचा है। ना पुलिस के पास अभी तक इस तरह की कोई शिकायत पहुंची है। मगर मारपीट का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।