वेब खबरिस्तान,जालंधर। आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता जिम्मी रमेश कालिया की माता जी संतोष कालिया का निधन हो गया है। साईं दास girls हाई स्कूल से रिटायर्ड टीचर संतोष कालिया पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। वीरवार दोपहर को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार 13 मई को सुबह 10 बजे हरनामदासपूरा शमशानघाट में किया जाएगा।