वेब खबरिस्तान,जालंधर। शिक्षा विभाग की ओर से पंजाब में स्कूलों को खोलने का notification जारी किया गया है। विभाग की ओर से कहा गया है कि 21 june को बच्चों को स्कूल जाना होगा। दरअसल 21 june को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस है। इसे मनाने के लिए बच्चों और शिक्षकों को स्कूल बुलाया गया है। यह निर्देश प्राइवेट, सरकारी और एडिड स्कूलों को दिए गए हैं।
बता दें कि पंजाब के स्कूलों में 1 से 30 june तक गर्मी की छुट्टियाँ चल रही हैं।