ख़बरिस्तान, धर्मशाला। हिमाचल के जिला हमीरपुर डिपो की एचआरटीसी बस पर पंजाब के आनंदपुर साहिब में पथराव हुआ है। इसके पीछे शरारती तत्वों का हाथ बताया जा रहा है। एक पत्थर सीधा आकर ड्राइवर सीट के बगल में लगा। हालांकि अंधेरा होने के कारण यह पता नहीं चल पाया है कि किसने पत्थर फेंके थे और किस वजह से यह पथराव किया गया। ड्राइवर के बगल वाली सीट पर पत्थर लगने की वजह से बस चालक हड़बड़ा गया, लेकिन उसने तुरंत बस को नियंत्रित कर लिया, जिससे बस पलटने से बच गई।
पत्थराव से बस में सफर कर रहे यात्री भी सहम गए थे। बस ड्राइवर ने घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर बाद शहरी क्षेत्र में बस को ब्रेक लगाई। हमीरपुर डिपो के उपमंडलीय प्रबंधक विवेक लखनपाल ने बताया कि हमीरपुर से दिल्ली रूट पर जा रही सेमी डीलक्स बस पर आनंदपुर साहिब के किरतपुर के नजदीक सुनसान जगह पर अनजान लोगों ने पत्थराव किया। बस के फ्रंट शीशे पर ड्राइवर के पास में पत्थर आकर लगा है। बस में सफर कर रहे सभी यात्री बुधवार को सुरक्षित दिल्ली पहुंचा दिए गए हैं। एचआरटीसी प्रबन्धन इस मामले में पंजाब पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवा रहा है।