वेब खबरिस्तान, जालंधर। होशियारपुर में मेले गए किसान की swift कार चोरी हो गयी। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। जंगवीर सिंह चौहान पुत्र दर्शन सिंह वासी रसूलपुर police स्टेशन टांडा जिला होशियारपुर ने शिकायत में बताया कि मैं खेतीबाड़ी का काम करता हूँ। रात को करीब 10 बजे अपनी सफ़ेद रंग की swift डिजायर कार नंबर pb07-AZ-1103 जिसके आगे बायीं तरफ दोआबा किसान कमेटी पंजाब हरा और पीले रंग का झंडा और स्टीकर लगा हुआ था, को सोढ़ी वासन गारमेंट house के आगे खड़ी करके मेले चला गया। मेले से करीब 12:15 वापिस आया तो देखा मेरी कार वहां नहीं थी। मैंने इसे आसपास देखा पर नहीं मिली। मेरी कार की असली आरसी भी कार में ही थी।
उन्होंने कहा कि चोरी करने वाले के खिलाफ बनती कारवाई की जाए।