खबरिस्तान नेटवर्क। शहर में आज बादल छाए रहेंगे। इस दौरान कहीं-कहीं धूप भी निकलेगी और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। बूंदाबांदी के साथ हवाएं चलने से गर्मी से राहत रहेगी। इसके बाद 23 से लेकर 27 जून तक मौसम शुष्क होगा। ऐसे में पारा 35 डिग्री से पार जाएगा। 28 जून से प्री मानसून की जालंधर में शुरुआत हो जाएगी। जुलाई के पहले हफ्ते में मानसून आने की संभावना है।
इसके साथ ही चंडीगढ़ मौसम केंद्र के डायरेक्टर डाॅ. मनमोहन सिंह ने कहा कि संभव है कि 30 जून को भी मानसूनी बारिशें शुरू हो जाएं। पिछले साल 13 जून को माॅनसून अमृतसर आया और जालंधर में बारिश हुई थी। तब मानसून जल्दी आने के बावजूद 10 जुलाई के नजदीक जालंधर को अच्छी बारिशें नसीब हुईं थीं। इस साल जून में ठंडे दिन देखने को मिल गए, लेकिन मई लगभग ड्राई चला गया।