चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार सुबह चंडीगढ़ पहुंचे। अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे के ऐलान के बारे कहा कि यह ऐलान अगले हफ्ते कर दिया जाएगा।
मीडिया से बातचीत दौरान उन्होंने कहा कि वह पंजाब के लोगों को भरोसा दिलाते हैं कि अगर राज्य में उनकी सरकार बनती है तो अमन-कानून की व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। इसके साथ ही बेअदबी की पिछली सारी घटनाओं में न्याय दिलवाया जाएगा। साथ ही राज्य में सबकी सुरक्षा को यकीनी बनाया जाएगा फिर चाहे वह प्रधानमंत्री हो या कोई और।
केजरीवाल देरी क्यों कर रहे
गौरतलब है कि पार्टी में भगवंत मान को सीएम बनाने को लेकर अभी भी दो मत चल रहे हैं। केजरीवाल कई बड़े लोगों से संपर्क कर चुके हैं मगर अभी तक उन्हें कोई दूसरा बड़ा चेहरा नहीं मिला है। वैसे वह शुरू से कह रहे हैं कि सीएम पंजाब से ही होगा। आम आदमी पार्टी में भगवंत मान के समर्थक इस बात को लेकर आवाज उठा रहे हैं कि मान के नाम का जल्द ऐलान होना चाहिए।