वेब खबरिस्तान, फाजिल्का। पंजाब के फाजिल्का में गैंगस्टर लॉरेंस के नाम पर 2 दुकानदारों को धमकी दी गई है। यहाँ तक कि आरोपी ने पूरे परिवार को खत्म करने तक की धमकी दे डाली। दुकानदार को कहा- वह पुलिस से पहले कन्फर्म कर ले कि मैं लॉरेंस गैंग से ही बोल रहा हूं। इसके बाद फिरौती की रकम दे देना। इसकी कॉल रिकॉर्डिंग सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पढ़िए कॉल कर क्या कहा -
'तू कहां रहता है? कहां से आता-जाता है? कब आता-जाता है? तेरी फैमिली मेंबर कितने और कहां हैं? तू कहां रहता है?। यह सब पता कर लिया है। तुझे 2 लाख कहा है। तू ऐसा कर, जितनी व्यवस्था है अभी इमरजेंसी में, वह करवा दे। बाकी बाद में करवा देना। अगर नहीं कराएगा तो बीच में ही फैमिली और तू भी, कुछ न कुछ तो हम करेंगे। जो नहीं कह रहे, वह वाकई करेंगे। सच कह रहे हैं। किसी गलतफहमी में मत रहना। कोई डाटा या रिकॉर्ड निकलवाना तो थाने जा और नंबर देकर कह कि मुझे इस नंबर से धमकी की कॉल आई है। इसका रिकॉर्ड चाहिए। अपनी तसल्ली कर ले पहले। जब तसल्ली हो गई तो हमें रुपए दे देना।'
पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने कहा कि हमें शिकायत मिली है कि उन्हें धमकी आई कि हम लॉरेंस गैंग से ताल्लुक रखते हैं। हमे कुछ पैसे दे वर्ना तुम्हें मार देंगे। 2 दुकानदारों से 2-2 लाख की फिरौती मांगी गई है। जिस नंबर से धमकी आई, उसकी डिटेल्स निकलवा रहे हैं।