Ducati is going to bring the updated version of this bike in India, it will be launched on March 5 : डुकाटी की धांसू बाइक नई पैनिगेल V4 अपने पिछले मॉडल पर बेस्ड है जिसमें कई बदलाव किए गए हैं। भारत में पैनिगेल V4 के अपडेटेड वर्जन को 5 मार्च को लॉन्च करने जा रही है। इस सुपरबाइक को पिछले साल ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था। जबकि अब यह आखिरकार देश भर के शोरूम में उपलब्ध है। आइए जानते हैं डुकाटी की नई बाइक के बारे में…
कुछ ऐसी होगी डिजाइन
पैनिगेल V4 का डिजाइन पुरानी बाइक की तुलना में ज्यादा शार्प है। यह LED लाइट्स के साइज, फेयरिंग पर कट और क्रीज और ऊपर की ओर उठे हुए टेल सेक्शन में साफ दिखाई देता है। वहीं, बाइक में बड़े विंगलेट्स इसे बेहतर बनाते हैं।
धांसू बाइक के फीचर्स
हार्डवेयर की बात करें तो V4 S वेरिएंट में ओहलिन्स NPX-30 प्रेशराइज्ड फोर्क और पीछे की तरफ TTX36 मोनोशॉक है। यह पहली सुपरबाइक भी है जिसमें नए ब्रेम्बो हाइप्योर ब्रेक कैलिपर्स हैं।
कुछ ऐसा है पावरट्रेन
दूसरी ओर बाइक में 1,103cc V4 इंजन लगा है जो 214bhp की अधिकतम पावर और 120.9Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हैं। बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और इसमें बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर भी है।