Discount of ₹ 30000 on new Kawasaki motorcycle, available throughout February : नई कावासाकी मोटरसाइकिल अगले कुछ दिनों में खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। बता दें कि कावासाकी ने अपनी धांसू बाइक निंजा 300 (Ninja 300) पर मिल रहे 30,000 रुपये के डिस्काउंट को फरवरी लास्ट तक बढ़ा दिया है। बाइक पर यह डिस्काउंट पहले से ही मिल रहा है। भारतीय मार्केट में इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.43 लाख है।
ऐसा है बाइक का पावरट्रेन
कावासाकी निंजा 300 में पावरट्रेन के तौर पर 296cc का पैरेलल ट्विन-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। बाइक का इंजन 39bhp की अधिकतम पावर और 26Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि बाइक का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है।
तीन कलर में आती बाइक
भारत में कावासाकी निंजा 300 का मुकाबला यामाहा R3, KTM 390 RC, TVS अपाचे RR310 और अप्रिलिया RS 457 जैसी मोटरसाइकिल से होता है। ग्राहकों के लिए बाइक कुल 3 कलर ऑप्शन लाइम ग्रीन, कैंडी लाइम ग्रीन और मेटालिक मूनडस्ट ग्रे में उपलब्ध है।
हो सकते हैं इसके कारण
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कावासाकी ने यह कदम यामाहा R3 द्वारा हाल ही में की गई कीमतों में भारी कटौती के कारण लिया है। बता दें कि यामाहा ने इस महीने की शुरुआत से R3 और MT-03 पर 1.10 लाख रुपये तक की बड़ी कटौती का ऐलान किया है।