KTM 390 Duke Bike Price has reduced in India, now you will save so much money if you buy it from the market : KTM की बाइक को भी भारत में काफी पसंद किया जाता है। कंपनी के लाइनअप में मौजूद ड्यूक 390 बाइक भी भारत में काफी पॉपुलर है। हाल ही में KTM ड्यूक 390 की कीमत में कटौती की गई है जिसके बाद बाइक की कीमत भारत में अब 2.95 लाख रुपये हो गई है। आपको बता दें कि ड्यूक 390 की कीमत पहले भारत में 3.13 लाख रुपये हुआ करती थी जो अब घटकर 2.95 लाख रुपये हो गई है।
युवाओं के बीच पॉपुलर
इस तरह ड्यूक 390 की कीमत में 18000 रुपये की कटौती की गई है। KTM ड्यूक 390 एक पावरफुल नेकेड स्पोर्ट्स बाइक है और भारतीय युवाओं के बीच यह काफी पॉपुलर है। इस बाइक को अपनी परफॉर्मेंस के साथ-साथ जबरदस्त टेक्नोलॉजिकल फीचर्स के लिए भी जाना जाता है।
क्या हैं खास फीचर्स
KTM ड्यूक 390 में 399cc का LC4c इंजन मिलता है। यह सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन है जो 45BHP और 39nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6 स्पीड गेयरबॉक्स के साथ-साथ बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ ऑफर किया जाता है।
ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम
बाइक में स्ट्रीट, रेन और ट्रैक नामक तीन राइडिंग मोड्स, कॉर्नरिंग ABS और लॉन्च कंट्रोल जैसे धाकड़ फीचर्स मिलते हैं। KTM ड्यूक 390 में बेहतर ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम भी है जिसकी बदौलत यह बाइक सड़क पर काफी बेहतर पकड़ प्रदान करती है।