Google smartphone has become cheaper, this is the new price and specifications : गूगल अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। जिसका नाम Google Pixel 9a होगा। कंपनी ने इस लॉन्चिंग से पहले Pixel 8a की कीमत में भारी कटौती कर दी है। ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर अब काफी कम दाम में लिस्टेड कर दिया है। यह इस हैंडसेट को खरीदने का एक अच्छा मौका साबित हो सकता है। Pixel 8a बीते साल 52,999 रुपये ( 8GB Ram+128GB Storage) की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ था और अब इसकी शुरुआती कीमत 37,999 रुपये कर दी गई है।
मिल रहा है बैंक ऑफर्स
Google Pixel 8a के साथ बैंक ऑफर्स भी लिस्टेड हैं। इसकी मदद से 3 हजार रुपये का फायदा उठाया जा सकता है। इसके लिए HDFC क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा और कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। ऐसे में इसकी इफेक्टिव प्राइस 34,999 रुपये तक हो जाएगी।
Exchange Offer भी उपलब्ध
Google Pixel 8a पर पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करके भी अच्छा फायदा उठा सकते हैं। यहां मैक्सिमम 25,600 रुपये का फायदा उठाया जा सकता है। यह कीमत हैंडसेट की कंडिशन आदि पर निर्भर करती है।
Google Pixel 8a के फीचर्स
Google Pixel 8a को बीते साल मई में लॉन्च किया गया था। इस हैंडसेट में बैक पैनल पर प्लास्टिक बैक पैनल का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 6.1-inch OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है। इसमें यूजर्स को Corning Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन मिलता है।
Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम
Google Pixel 8a में Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है और इसमें 7 साल तक का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट मिलता है। यह हैंडसेट Google Tensor G3 चिपसेट के साथ आता है। इसमें यूजर्स को 8GB Ram और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिल जाएगी।
Google Pixel 8a कैमरा सेटअप
Google Pixel 8a में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया है, जबकि 13MP का सेकेंडरी कैमरा दिया है। इसमें 13MP का सेकेंडरी कैमरा दिया है।