Big good news has come, bike prices have been reduced by more than Rs 1 lakh : यामहा की स्पोर्ट बाइक खरीदने का प्लान बना रहे लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, इंडिया यामाहा मोटर (IYM) प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी प्रीमियम बाइक्स R3 और MT-03 की कीमतों में भारी कटौती की है। यामाहा ने ग्राहकों की बढ़ती मांग और प्रीमियम बाइक सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए R3 और MT-03 की कीमत में 1.10 लाख रुपए तक की कटौती की है। नई कीमतें 1 फरवरी 2025 से लागू होगी।
अब बाइक पर देने पड़ेंगे इतने पैसे
अब यामाहा R3 की नई एक्स शोरूम कीमत 3,59,900 रुपए है। यह बाइक आइकन ब्लू और यामाहा ब्लैक जैसे दो कलर ऑप्शन में है। वहीं, यामाहा MT-03 की एक्स शोरूम कीमत 3,49,900 रुपए हो गई है। यह नेकेड बाइक मिडनाइट स्यान और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में है। कीमतों में कमी के साथ, यामाहा ने भारतीय ग्राहकों को किफायती प्रीमियम मोटरसाइकल उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।
10 वर्षों से दुनिया भर में पॉपुलर
पावरफुल इंजन और बेहतरीन एयरोडायनैमिक दोनों बाइक्स में मिलता है। कंपनी का मानना है कि यह कदम भारत में प्रीमियम मोटरसाइकल सेगमेंट में उसकी पकड़ को मजबूत करेगा। आपको बता दें कि यामाहा आर3 बीते 10 वर्षों से दुनिया भर में पॉपुलर है। ट्रैक-ओरिएंटेड प्रेसाइजन, जानदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन डिजाइन इसे बाइक लवर्स की खास बनाती है।
हाइपर-नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक
हल्का डायमंड फ्रेम और कंपनी की पॉपुलर YZR-M1 से इंस्पायर्ड एयरोडायनैमिक डिजाइन से लैस यामाहा आर3 में 321 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है। वहीं, यामाहा MT-03 एक हाइपर-नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक है, जो अपनी आक्रामक स्टाइलिंग और टॉर्क-सेंट्रिक परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है MT-03 में भी R3 जैसा ही 321 सीसी का इंजन है, जो फास्ट एक्सेलरेशन और स्मूथ परफॉर्मेंस देता है।