Yamaha two bikes will be launched at the end of 2025 with new design and look : साल 2025 में यामाहा अपनी दो बाइक Yamaha YZF-R3 और MT-03 को लॉन्च करने वाली है। वहीं, अब कंपनी नई Yamaha R3 को भी लाने जा रही है। कंपनी की तरफ से भारत में 2025 यामाहा R3 का पेटेंट कराया है, जिसे नई डिजाइन दिया गया है। हमें उम्मीद है कि इसे भारत में 2025 में CBU रूट के जरिए लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि नई 2025 Yamaha R3 कैसी हो सकती है।
कैसा होगा डिजाइन
यामाहा ने नई R3 के डिजाइन को भारत के लिए पेटेंट करवाया है। इसका नया डिजाइन फ्लैगशिप YZR-M1 रेसिंग बाइक की R-सीरीज पर बेस्ड रहने वाला है। इसके नए फेशिया में क्वाड LED DRL सिग्नेचर देखने के लिए मिल सकता है, जिसकी वजह से यह भारत में बिकने वाले डिजाइन से काफी बेहतर रहने वाली है। इसके बीच में एक सिंगल प्रोजेक्टर हेडलाइट भी देखने के लिए मिल सकती है, जिसके दोनों तरफ DRLs लगे रह सकते हैं।
LED टेल लाइट्स भी
इसके टेल सेक्शन को शार्प डिजाइन देने के साथ ही नई LED टेल लाइट्स भी दी जा सकती है।नई Yamaha R3 में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पूरी तरह से डिजिटल दिया जा सकता है। इसमें वाई-कनेक्ट ऐप सपोर्ट के साथ एडवांस कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिल सकते हैं। इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील, 140 सेक्शन वाला रियर टायर, 50:50 वेट डिस्ट्रीब्यूशन, कमिटेड रिगिंग पोजीशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, स्पोर्टी क्लिप-ऑन हैंडलबार और हाई-रेविंग पैरेलल-ट्विन इंजन दिया जा सकता है।
कैसा होगा इंजन
नई Yamaha R3 के इंजन की बात करें तो इसमें वहीं, 321 सीसी डीओएचसी 4वी/सिलेंडर पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 41 bhp की पावर और 30 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिप और असिस्ट क्लच से जोड़ा जा सकता है। कंपनी इसे भारत में साल 2025 के अंत तक लॉन्च कर सकती है।
एक्स-शोरूम कीमत
Yamaha R3 को भारत में दिसंबर 2023 में लॉन्च किया गया था, तब इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.6 लाख रुपये थी। इसे भारत में अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके पीछे का एक कारण इसकी कीमत और दूसरा कारण R3 का यामाहा के नए डिजाइन लोगों को अच्छा नहीं लगना हो सकता है। जिसे देखते हुए कंपनी इसके डिजाइन में बदलाव करने जा रही है। कंपनी ने भारत में 2025 यामाहा आर3 का पेटेंट कराया है, जो जल्द ही लॉन्च हो सकता है और मौजूदा मॉडल की जगह ले सकता है। इसका नया डिजाइन फ्लैगशिप YZR-M1 रेसिंग बाइक की R-सीरीज स्टाइलिंग पर बेस्ड है। जिसे हाल ही में यूएस में लॉन्च किया गया है।