Houses and cars were mortgaged to make Hrithik a hero : रोशन परिवार की लेगेसी पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘द रोशन्स’ रिलीज हो गई है। इसमें रोशन परिवार की तीन पीढ़ियों की कहानियों को दिखाया गया है जिसमें उनके दादाजी, पिताजी और खुद ऋतिक रोशन के किस्से शामिल हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि ऋतिक रोशन की पहली फिल्म ‘कहो न प्यार है’ उनके लिए सबकुछ थी। उस दौर में ‘कहो न प्यार है’ की बहुत चर्चा थी।
राकेश रोशन पर बहुत प्रेशर था
‘कहो न प्यार है’ फिल्म को उनके पिता राकेश रोशन ने निर्देशित किया था और मूवी में उनके साथ अमीशा पटेल भी नजर आई थीं। इस फिल्म को लेकर ऋतिक और उनके पिता राकेश रोशन पर बहुत प्रेशर था। इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज में ऋतिक ने ‘कहो न प्यार’ के लिए उस पल को याद किया जब उनके पिता ने इसके लिए सबकुछ दांव पर लगा दिया था।
अपना प्यार ऐसे जाहिर करते थे
सीरीज में ऋतिक रोशन ने बताया कि ‘मेरा पिता के साथ स्मूद रिलेशनशिप नहीं हैं, क्योंकि वो उस पीढ़ी के हैं जहां उनको बच्चों के लिए प्यार दिखाना नहीं सिखाया जाता है। मेरे पिता एक ऐसे शख्स हैं, जिन्होंने हमेशा मुझे बहुत प्यार किया है। वो हमेशा खुद को कठोर बनाए रखते थे, क्योंकि दुनिया ने उनको वही सिखाया था वो अपना प्यार ऐसे ही जाहिर करते थे, लेकिन लोग उनको गलत समझते थे।