Maruti cars are getting a discount of Rs 67,000 in January, avail the benefit immediately : ऑटोमोबाइल सेक्टर की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक मारुति अपने ग्राहकों को तोहफा देने की तैयारी में है। जनवरी में मारुति अपनी कुछ गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट दे रही हैं। अगर आप भी मारुति के गाड़ियों के शौकीन है तो कंपनी अपनी कुछ गाड़ियों पर 67,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रहे है। मारुति वैगन आर की 2024 यूनिट पर 62,100 रुपये तक की छूट मिल रही है। वहीं 2024 मॉडल की नई स्विफ्ट के वेरिएंट पर कुल 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। आइए मारुति के एरीना पोर्टफोलियो के मॉडल के लिए मौजूदा डिस्काउंट पर नजर डालते है…
ऑल्टो K10
मारुति ऑल्टो की एक अपनी अलग फैन फॉलोइंग है। ऐसे में इस पर डिस्काउंट मिलना सोने पर सुहागा है। इस गाड़ी के ऑटोमैटिक वेरिएंट पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है। वहीं अगर आपने ऑल्टो K10 के मैनुअल और सीएनजी वेरिएंट लेते हैं तो मॉडल इयर (MY) 24 के लिए कैश डिस्काउंट 5,000 रुपये कम हो जाती है। ऐसे में इस पर कुल 62,100 रुपये तक का डिस्काउंट होता है। ऑल्टो K10 के कीमत की बात करें तो कीमत 3.99 लाख से 5.96 लाख तक है।
मारुति एस-प्रेसो
ऑटोमैटिक एस-प्रेसो वेरिएंट पर भी शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। एस-प्रेसो के सीएनजी और मैनुअल वेरिएंट पर मॉडल ईयर 24 और मॉडल इयर 25 यूनिट पर 5,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है। नकद छूट अलग-अलग वेरिएंट और मॉडल ईयर के आधार पर अलग-अलग होती है। मारुति एस-प्रेसो की कीमत 4.26 लाख रुपये से 6.11 लाख रुपये के बीच है।
वैगनआर
वैगनआर के अटोमैटीक वर्जन पर भी शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। मैनुअल और सीएनजी वेरिएंट पर नकद छूट को घटाकर 24 मई 2014 के लिए 30,000 रुपये कर दिया गया है। इससे कुल प्रॉफिट 57,100 रुपये हो जाएगा। 2025 इकाइयों पर 15,000 रुपये की नकद छूट भी मिल रही है। इससे कुल छूट 42,100 रुपये हो जाती है। मारुति ने वैगनआर की कीमत 5.54 लाख रुपये से 7.20 लाख रुपये के बीच है।
सिलेरियो
सेलेरियो के ऑटोमैटिक वेरिएंट पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है। मैनुअल और सीएनजी वेरिएंट पर 2024 मॉडल के लिए कुल 62,100 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें स्क्रैपेज और कॉर्पोरेट बोनस सभी वेरिएंट पर समान है। मैनुअल और सीएनजी 2025 के इकाइयों पर 20,000 रुपये की नकद छूट सहित कुल 47,100 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। मारुति सिलेरियो की कीमत फिलहाल 5.36 लाख रुपये से 7.04 लाख रुपये के बीच है।