Maruti Cervo will be launched with 670 cc engine and 43 Km/l mileage : मारुति अपने लो बजट सेगमेंट में एक और Car बहुत जल्द ऐड करने वाली है। काफी समय से रिपोर्ट आ रही है कि मारुति बहुत जल्द अपनी लो बजट सेगमेंट में मारुति सर्वो कार लॉन्च करने वाली है जिसकी कीमत 3.70 लाख रुपए होगी। रिपोर्ट की माने तो इसमें आपको 660 सीसी का पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा जो की 54 PS की मैक्सिमम पावर और 43 किलोमीटर का माइलेज प्रदान करेगी। आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स…
660 सीसी का इंजन
आपको बता दो इसमें आपको 660 सीसी का पावरफुल पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है जो की मैक्सिमम 54PS पावर का उत्पादन करेगा। बता दें कि इसमें आपको पांच स्पीड गैर देखने को मिलेंगे और इसकी टॉप स्पीड 100 से 120 किमी प्रति घंटा तक होगी। रिपोर्ट के मुताबिक आराम से 45 किलोमीटर का माइलेज प्रदान करने के सक्षम होगी।
स्पेसिफिकेशन देखिए
रिपोर्ट की माने तो इसकी लंबाई 3395 मिमी, चौड़ाई 1475 मिमी और ऊंचाई 1535 मिमी तक हो सकती है। इसमें दो फ्रंट एयर बैग, automatic baking system, रेयर पार्किंग सेंसर आदि जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। यह कई सारे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी और कई इंटरनल और एक्सटर्नल फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। नई मारुति Cervo 25 की जुलाई महीने में लॉन्च हो सकती है। ऑन रोड कीमत लगभग 3.5 लाख रुपए तक जा सकती है।