ख़बरिस्तान नेटवर्क : भारत ने एक बार फिर से पाकिस्तानी प्लेन के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। पाकिस्तान के सैन्य और पैसेंजर्स प्लेन 24 अक्टूबर तक भारत के एयरस्पेस में एंट्री नहीं कर पाएंगे। वहीं पाकिस्तान ने भी भारत के लिए अपना एयरस्पेस बंद करने का ऐलान कर दिया है।
भारत सरकार ने जारी किया NOTAM
भारत और पाकिस्तान ने अलग-अलग नोटिस टू एयरमैन (NOTAMs) जारी किया है, जिसमें एयरस्पेस बंद रखने का आदेश दिया गया है। भारत की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक सैन्य विमान समेत कोई भी पाकिस्तानी रजिस्टर एयरक्राफ्ट या पाकिस्तानी एयरलाइंस की तरफ से खरीदा और लीज पर लिए गए किसी भी एयरक्राफ्ट को भारतीय एयरस्पेस में एंट्री नहीं मिलेगी।
22 अप्रैल से बंद हैं एयरस्पेस
22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के लिए एयरप्लेन के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था। यह आदेश 30 अप्रैल से लागू हो गया था। इसके बाद से समयसीमा को कई बार बढ़ाया जा चुका है। इसके बाद पाकिस्तान ने भी भारत के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था। तब से ही दोनों देश एयरस्पेस की समय सीमा लगातार बढ़ाते आ रहे हैं।