यूपी के अलीगढ़ में कानपुर नेशनल हाईवे पर अकराबाद थाना क्षेत्र के गोपी पुल के पास आज सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। एक कार और ट्रक की आमने-सामने भीषण टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे में कार सवार 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतकों में एक बच्चा, महिला, दो पुरुष शामिल है।
कार-ट्रक की टक्कर में दोनों वाहनों में लगी आ
जानकारी के अनुसार, ट्रक अलीगढ़ से एटा की ओर जा रहा था जबकि कार एटा से अलीगढ़ की तरफ आ रही थी। रास्ते में अचानक कार का टायर फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड में चला गया और ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार और ट्रक दोनों धू-धू कर जलने लगे।
हादसे में पांच लोगों की मौत
हादसे में ट्रक का परिचालक गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है और शवों की पहचान की जा रही है। मृतकों की पहचान के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।