ख़बरिस्तान नेटवर्क : एनडीपीएस और हिंसक अपराधों में शामिल भारत के बड़े गैंगस्टरों और अपराधियों को जल्द ही विदेश से वापस लाने की तैयारी शुरू हो गई है। इनमें लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई, एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग का आरोपी रोहित गोदारा, हरियाणा का रणदीप मलिक और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ जैसे नाम शामिल हैं।
पहली बार बनेगा डोजियर
चंडीगढ़ पुलिस पहली बार इन गैंगस्टरों का विस्तृत डोजियर तैयार कर रही है। इसमें उनके नाम, तस्वीरें, आपराधिक रिकॉर्ड और ठिकानों का पूरा ब्योरा दर्ज होगा। यह डोजियर एक महीने के भीतर तैयार कर सीबीआई को सौंपा जाएगा। गृह मंत्रालय ने सीबीआई को इस पूरी प्रक्रिया की नोडल एजेंसी बनाया है।
कई एजेंसियां मिलकर कर रहीं काम
इस तैयारी में शहर के सभी पुलिस स्टेशन, ऑपरेशन सेल, डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल और एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स सक्रिय रूप से शामिल हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने निर्देश दिए हैं कि इन भगोड़ों को भारत लाने के लिए IB और NIA के साथ मिलकर एक SOP तैयार की जाए।
कानूनी कार्रवाई होगी तेज
गृह मंत्री ने राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों से कहा है कि वे विशेष टीमें बनाएं, जिनमें अनुभवी वकील भी शामिल हों, ताकि कानूनी और राजनयिक कार्रवाई में तेजी लाई जा सके। डोजियर में अपराधियों की FIRs, कोर्ट केस, पूछताछ बयान, नेटवर्क, साथियों और ठिकानों की पूरी जानकारी शामिल होगी।