नवरात्रि के पवित्र मौके पर दिल्ली के उत्तर-पश्चिमी इलाकों में कुट्टू का आटा खाने के बाद हड़कंप मच गया। जहांगीरपुरी, महेन्द्रा पार्क, समयपुर, भलस्वा डेरी, लाल बाग और स्वरूप नगर क्षेत्रों में करीब 150 से 200 लोग उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद अस्पताल पहुंचे।
सुबह 6:10 बजे जहांगीरपुरी थाने को सूचना मिली कि बड़ी संख्या में लोग बेचैनी महसूस कर रहे हैं और दुकानदार को स्थानीय लोगों ने घेर रखा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फूड विभाग को अलर्ट कर दिया। पुलिस ने बताया ।कि सभी बीमारों की हालत स्थिर है और किसी को भी भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी है।
BJRM अस्पताल के डॉ. विशेष यादव के अनुसार, सभी मरीजों को प्राथमिक उपचार देकर दवा दी गई है और उनकी हालत अब स्थिर है। किसी को भी अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी। डॉक्टरों के अनुसार कोई भी मामला गंभीर नहीं है।
कुट्टू का आटा व्रत में अनाज की जगह इस्तेमाल होता
हालांकि दिल्ली पुलिस ने इस घटना के बाद फौरन एक्शन लिया। स्थानीय दुकानदारों, वेंडरों और लोगों को सावधान रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही, इस मामले की जानकारी खाद्य विभाग को भी दे दी गई है ताकि आगे की जांच और जरूरी कदम उठाए जा सकें। बता दें कि नवरात्रि के दौरान व्रत रखने वाले लोग कुट्टू के आटे से बनी पूड़ी, पराठे और हलवा जैसी चीजें खाते हैं। कुट्टू का आटा (जिसे फलाहार आटा भी कहते हैं) व्रत में अनाज की जगह इस्तेमाल होता है ।