ख़बरिस्तान नेटवर्क : वाराणसी एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक यात्री ने उड़ान के दौरान कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की। जानकारी के अनुसार, आरोपी ने दरवाजे का पासकोड भी डाला, लेकिन कैप्टन ने हाईजैक की आशंका के चलते दरवाजा नहीं खोला।
केबिन क्रू से भिड़े यात्री के साथी
घटना के दौरान जब केबिन क्रू ने यात्री को रोकने की कोशिश की, तो उसके आठ साथी भी आ गए और अंदर जाने का प्रयास करने लगे। क्रू ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई और सीट पर बैठा दिया। कैप्टन ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को इसकी सूचना दी। ATC से मिली जानकारी पर जैसे ही विमान वाराणसी पहुंचा, CISF ने आरोपी और उसके 8 साथियों को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ और मोबाइल डाटा खंगाल रही टीमें
घटना की गंभीरता को देखते हुए ATS, LIU, सेंट्रल इंटेलिजेंस और साइबर क्राइम की टीम मौके पर पहुंच गई। सभी आरोपियों के मोबाइल और कॉल डिटेल की जांच की जा रही है। बाबतपुर पुलिस चौकी में सुबह 10.30 बजे से पूछताछ जारी है। वाराणसी पुलिस ने घटना की पुष्टि की है।