पंजाब की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि अगले साल से उन्हें हर महीने 1100 रुपये मिलेंगे। यह योजना 2026 के बजट में पारित होने के बाद लागू होगी।
सीएम भगवंत मान ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार इस योजना को लेकर गंभीर है और महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण उसकी प्राथमिकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि महिलाओं से किया गया यह वादा हर हाल में पूरा किया जाएगा।
1000 रुपये मासिक भत्ता का ऐलान
गौरतलब है कि सरकार बनने से पहले ही भगवंत मान ने महिलाओं के लिए मुफ्त सफर और 1100 रुपये मासिक भत्ता देने का वादा किया था। अब इस दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। इस फैसले से न केवल गृहिणियों को राहत मिलेगी, बल्कि उनके दैनिक जीवन में आर्थिक सहारा भी मिलेगा।