हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में रात से भारी बारिश हो रही है। जिसके कारण अब शक्तिपीठ श्री नैना देवी जाने वाले सभी रास्ते बंद हो गए है। जानकारी के अनुसार श्री आनंदपुर साहिब और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश के कारण, श्री आनंदपुर साहिब को प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता नैना देवी से जोड़ने वाले रास्ते पर और लमलैहड़ी गांव के पास भाखड़ा नहर और हाइड्रो चैनल पर बने पुल के पास लैंडस्लाइड हो गई है। जिसके कारण नए पुल पर आवागमन बंद कर दिया गया है और पुराने पुल से ही आवागमन शुरू किया गया है।
देर रात की बारिश के बाद रास्ता बंद हुआ
बता दें कि इस पुल का इस्तेमाल करके हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर से श्री आनंदपुर साहिब और श्री आनंदपुर साहिब से माता नैना देवी जाने वाले श्रद्धालु वहां पहुंचते हैं। यह रास्ता बहुत व्यस्त रहता है, लेकिन देर रात की बारिश के बाद, इस रास्ते से सटी सड़क पर भूस्खलन होने से रास्ता बंद हो गया।
इसे ठीक करने के लिए पंजाब का लोक निर्माण विभाग और सामाजिक संगठन काम कर रहे हैं। लोक निर्माण विभाग के उप-मंडल अधिकारी ने कहा कि जल्द ही इस समस्या को ठीक कर यातायात बहाल कर दिया जाएगा।