ख़बरिस्तान नेटवर्क : साल 2008 आईपीएल सीजन के हरभजन सिंह के श्रीसंत को मारे गए थप्पड़ को 18 साल तक छिपाया गया। पर अब इस थप्पड़ कांड की वीडियो सामने आई है। आईपीएल के संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है।
क्लार्क के पॉडकास्ट में किया खुलासा
One of the wildest moments in IPL history, Unseen footage of the Bhajji–Sreesanth slapgate that never been aired#IPL pic.twitter.com/E9Ux8bodOW
— Vishal (@Fanpointofviews) August 29, 2025
ललित मोदी ने थप्पड़ कांड की वीडियो का खुलासा ऑस्ट्रेलियाई विश्वकप विजेता कप्तान माइकल क्लार्क के पोडकास्ट में किया। इसमें उन्होंने बताया कि मैच खत्म हो चुका था और सभी कैमरे बंद थे। पर मेरा एक सिक्योरिटी वाला कैमरा चल रहा था। उसमें हरभजन और श्रीसंत की यह घटना कैद हो गई।
हरभजन सिंह मांग चुके हैं माफी
वहीं इस पूरे मामले पर हरभजन सिंह श्रीसंत से माफी मांग चुके हैं और हाल ही में आर.अश्विन के पॉडकास्ट में थप्पड़ कांड पर खेद भी जता चुके हैं। अश्विन के साथ बातचीत में हरभजन सिंह ने कहा कि अगर एक चीज जिंदगी में अगर बदलना चाहूंगा तो वह श्रीसंत के साथ हुई घटना है। मैं उसे अपने करियर से हटाना चाहूंगा। जो हुआ गलत हुआ, मैं इस पर 200 बार माफी मांग चुका हूं।
हरभजन ने आगे बताया कि उन्हें इस घटना का सबसे ज्यादा दुख उस समय लगा, जब मैं श्रीसंत की बेटी से मिला। मैं उससे बहुत प्यार से मिला, पर उसने कहा कि मैं आपसे बात नहीं करना चाहती। क्योंकि आपने मेरे पिता को मारा है। मेरा दिल टूट गया और मैं रोने लगा था। मैं खुद से पूछ रहा था कि मैंने उस पर क्या प्रभाव छोड़ा है। मैं अब भी उसकी बेटी से माफी मांगता हूं।