ख़बरिस्तान नेटवर्क : जयपुर-अजमेर हाईवे पर मंगलवार रात गैस सिलेंडर से भरे ट्रक को एक कैमिकल के टैंकर ने टक्कर मार दी। इसके बाद केमिकल से भरे टैंकर में आग लग गई और जिसके बाद यह गैस सिलेंडर तक पहुंच गई। जिसके बाद एक बाद एक 200 सिलेंडरों में ब्लास्ट होने लग गए। हाईवे पर करीब 2 घंटे तक सिलेंडर फटते रहे और दूर-दूर तक धमाके की आवाज सुनाई दे रही थी।
इस कारण हुआ हादसा
घटना के दौरान मौजूद लोगों के मुताबिक हाईवे पर RTO की गाड़ी देखकर ड्राइवर ने टैंकर को ढाबे की तरफ मोड़ दिया। जिसके बाद वह गैस सिलेंडर से भरे ट्रक से टकरा गया। जिसके बाद सिलेंडर में ब्लास्ट होने शुरू हो गए। हादसे में वहां पर मौजूद 5 गाड़ियां जलकर पूरी तरह से खाक हो गईं। एहतियात के तौर पर पुलिस ने दोनों तरफ से हाईवे को रोक दिया।
3 घंटे बाद आग पर पाया काबू
घटना के बाद फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां आग को बुझाने के लिए पहुंची। 12 गाड़ियों ने 3 घंटे की कड़ी मेहनत-मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। जिसके बाद बुधवार सुबह साढ़े 4 बजे हाईवे को दोबारा लोगों के लिए खोल दिया गया।
हादसे में टैंकर ड्राइवर की मौत
ट्रक ड्राइवर ने बताया कि इस हादसे में उसका ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। वह ढाबे पर ट्रक को रोककर खाना खाने के लिए रुका था। पर इस दौरान टैंकर ड्राइवर रामराज मीणा ने उसके ट्रक को टक्कर मार दी। जिसकी हादसे में जलकर मौत हो गई है।