पंजाब में लगातार मौसम बदल रहा है, अक्टूबर के पहले हफ़्ते में हुई बारिश के बाद पंजाब में मौसम बदल गया है। दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। दिवाली के बाद पंजाब में मौसम बदलने की उम्मीद है। दिन के तापमान में गिरावट आएगी, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी। रातें ठंडी हो जाएँगी, जिससे लोगों को गर्म कपड़े पहनने पड़ सकते हैं।
वही पिछले 24 घंटों में राज्य का औसत तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस घटा है, हालांकि यह अभी भी सामान्य से 1.9 डिग्री कम बना हुआ है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार प्रदेश में सर्दियां ज्यादा ठंडी और ठिठुरन भरी रहेंगी। इसके साथ ही उत्तर भारत में धुंध का असर भी देखने को मिल सकता है।
बीते 24 घंटों में राज्य का सर्वाधिक तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो बठिंडा में रिकॉर्ड हुआ। आज अधिकतर शहरों में तापमान 30 डिग्री के पार पहुंच गया है।वही आने वाले सप्ताह में पंजाब में बारिश की संभावना नहीं है।
लोगों को सावधानी बरतने की सलाह
मौसम में अचानक बदलाव के कारण लोग बुखार, खांसी, डेंगू और टाइफाइड जैसी मौसमी बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। इसे देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। खासकर, उन्हें सुबह और शाम के समय बाहर का खाना खाने से बचना चाहिए और पूरी बाजू के कपड़े पहनने चाहिए।
पंजाब में सर्दी के सारे रिकॉर्ड टूटेंगे
वही बताया जा रहा है कि इस बार पंजाब में सर्दी के सारे रिकॉर्ड टूट सकते है । मौसम विभाग के अनुसार इस बार सिर्फ ठंड ही नहीं, बल्कि घनी धुंध और शीतलहर भी लोगों के लिए बड़ी परेशानी लेकर आएंगी।