ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नेता नवजोत सिंह सिद्धू इस समय राजनीतिक व्यस्तताओं से दूर परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। वह अपनी पत्नी और बेटी राबिया सिद्धू का 30वां जन्मदिन मनाने के लिए मॉरीशस पहुंचे हैं। राबिया ने रविवार को अपना 30वां जन्मदिन मनाया, जिसके लिए सिद्धू दंपति ने इस शानदार ट्रिप का आयोजन किया।
प्रियंका गांधी से मिलकर हुए थे रवाना
यह यात्रा इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि सिद्धू दो दिन पहले ही दिल्ली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद सीधे मॉरीशस के लिए रवाना हुए। सिद्धू और राबिया ने अपनी इस विदेशी यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट्स पर साझा की हैं, जिन्हें उनके समर्थक काफी पसंद कर रहे हैं। सिद्धू ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “मॉरीशस… राबिया के जन्मदिन का डेस्टिनेशन।
एक रात का किराया 1 लाख से अधिक
सिद्धू परिवार ने मॉरीशस में कॉन्स्टेंस प्रिंस मॉरिस रिसॉर्ट में बुकिंग की है। भारतीय करेंसी मुताबिक इस रिसॉर्ट के कमरों का शुरुआती किराया ही लगभग 50,000 है। टैक्स और अन्य शुल्कों को जोड़ने के बाद एक कमरे का दैनिक किराया 68,000 से लेकर 1.20 लाख तक पहुंच जाता है। इस लग्जरी ट्रिप पर सिद्धू परिवार की तस्वीरें और राबिया द्वारा साझा किए गए रूम के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
प्राइवेट बीच की सुविधा वाला रिसॉर्ट
इस रिसॉर्ट की खासियतों में से एक यह है कि इसके कमरे सीधे समुद्री तट (बीच) पर खुलते हैं, यानी रिसॉर्ट का अपना निजी समुद्र तट भी है। राबिया सिद्धू ने अपने रूम का शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिससे इस ट्रिप की भव्यता का पता चलता है।